विद्युत विभाग ने तारों में छूते पेड़ों को छांटने का चलाया अभियान

Apr 3, 2024 - 17:57
 0  58
विद्युत विभाग ने तारों में छूते पेड़ों को छांटने का चलाया अभियान

जिला संवाददाता

अमित गुप्ता

कालपी (जालौन) उ.प्र. पॉवर कॉरपोरेशन के निर्देश पर विद्युत विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों की टीमों के द्वारा बिजली के खम्भों, तारों तथा ट्रांसफार्मरों में उलझे पेड़ की टहनियों तथा झाड़ियों को काटने तथा छांटने का अभियान चलाया गया। 

उपखंड अधिकारी आदर्श राज ने बताया कि पावर कारपोरेशन के निर्देश बिजली की आपूर्ति बेहतर बनाने के उद्देश्य से विभागीय कर्मचारी पूरी ताकत से जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि बिजली के तारों, खम्भों तथा ट्रांसफार्मरों के इर्द-गिर्द पेड़ों की टहनियों तथा झाड़ियों से आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित होती है। इसी को देखते हुए टहनियों तथा झाड़ियों को काटने का अभियान शुरू किया गया है। प्राथमिकता के आधार पर कालपी नगर के टाउन फीडर को पहली बार रडार में लिया गया है। कालपी के अवर अभियंता जितेंद्र कुमार वर्मा, महेवा के अवर अभियंता अमन खान, न्यामतपुर के अवर अभियंता नवनीत कुमार, टीजीटू भूपेंद्र कुमार के नेतृत्व में गठित विभागीय टीमें अपने अपने क्षेत्र में टहनियों तथा झाड़ियों को काटने का काम करेंगी। विभागीय कर्मचारी रिंकू पोरवाल के नेतृत्व में रामगंज, रावगंज, तरीबुल्दा, तहसील परिसर, टरननगंज आदि मुहल्लों में टहनियों तथा झाड़ियों को छांटा गया है। इस दौरान रिंकू पोरवाल, दिलीप कुमार, फ़हमीद खान, एके निगम आदि लाइन मैन तथा कर्मचारी अभियान में जुटे रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow