खेत पर पानी लगा रहा किसान सर्दी लगने से हुआ अचेत,इलाज के दौरान हुई मौत
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी/जालौन गुरुवार शाम को चुर्खी थाना क्षेत्र के ग्राम मुसमरिया निवासी संतोष सिंह 45 वर्ष अपने खेत पर पानी लग रहे थे और खेत में जहरीले कीड़े के काटने से और ज्यादा सर्दी लगने से खेत पर ही अचेत होकर गिर पड़े और इस दौरान उसकी हालत ज्यादा बिगड़ गई और वही पर गिर पड़ा। कुछ दूर दूसरे खेतों पर काम कर रहे लोगों ने जब उसे अचेत हालात में पड़ा देखा तो घर वालों को खबर दी। मौके पर पहुंचे परिवार के लोग उसे उठाकर उरई मेडिकल कॉलेज ले गए जहां रात में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई जिससे परिवार वालों में रोना पीटना मच गया । मृतक के लड़के मोहित सिंह ने बताया कि पिता संतोष खेती-बाड़ी करते थे जिससे परिवार चल रहा था।
What's Your Reaction?