ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/ जालौन कालपी घटना जनपद जालौन के कालपी कोतवाली के रेलवे स्टेशन की बताई जा रही है जहां आज सुबह 5:24 बजे अधेड़ युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई है । अज्ञात युवक का शव मेन लाइन (फास्ट ट्रैक) के बीचों बीच पोल संख्या 1274/20 के समीप पाया गया । मृतक युवक की उम्र करीब 45 बर्ष के लगभग बताई जा रही है । मृतक युवक के पास से ऐसी कोई भी चीज प्राप्त नहीं हुई जिससे उसकी शिनाख्त हो पाती । जब सुबह राहगीरों ने युवक को देखा तो तत्काल प्रभाव से इस बात की सूचना जीआरपी पुलिस को दी गई। कुछ देर बाद मौके पर पहुंची जीआरपी चौकी इंचार्जशमशेर खां व कांस्टेवल अंकित सचान ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । कयास लगाया जा रहा है कि शायद गाड़ी नंबर 9322 ही युवक की मौत हो गई है क्योंकि सुबह 5:24 पर मेन लाइन से वही गाड़ी निकली थी। समाचार लिखे जाने तक मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है पुलिस जांच में जुटी ।
What's Your Reaction?