भूसा मशीन से निकली चिंगारी ने गेहूं की फसल की स्वाहा

माधौगढ़,जालौन। माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम सिरसा दो गढ़ी में एक किसान की गेहूं की फसल में आग लग गई। किसान जितेन्द्र कुमार सिंह की 5 बीघा गेहूं की खड़ी फसल पूरी तरह जलकर राख हो गई।
आस-पास के किसानों के अनुसार, बगल के खेत में भूसा की मशीन चल रही थी, जिससे आग लगने की आशंका है। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया।
घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार भुवनेंद्र कुमार, चौकी इंचार्ज बंगरा, मंडी सचिव माधौगढ़ सचिन श्रीवास्तव और लेखपाल कल्लू सिंह मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मौके पर मौजूद अधिकारियों ने पीड़ित किसान जितेन्द्र कुमार सिंह को सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है। जितेन्द्र कुमार सिंह रामौतार सिंह के पुत्र हैं और सिरसा दो गढ़ी के निवासी हैं।
What's Your Reaction?






