राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या पर औरैया में श्रद्धाजलि शोक सभा

Dec 6, 2023 - 19:03
 0  155
राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या पर औरैया में श्रद्धाजलि शोक सभा

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

औरैया। जनपद में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के बाद देश भर के क्षत्रिय समाज में आक्रोश का माहौल बन गया है, राजपूत समाज की मांग है कि जब तक हत्यारों का एनकाउंटर नहीं होगा तब तक निरंतर आंदोलन होता रहेगा, देश भर में जगह जगह क्षत्रिय समाज सहित अन्य कई संगठन धरना प्रर्दशन एवं शोक सभायें आयोजित कर आपसी एकजुटता करने में लगी हुई है,

इसी कृम में मीडिया अधिकार मंच भारत के संस्थापक सतेन्द्र सेंगर नें गुड्डा सेंगर के आवास औरैया कचहरी के पास श्रद्धांजलि शोक सभा आयोजित की गई, जिसमें समाज के शुभ चिंतक बयोबृद्ध श्री बिश्वनाथ सिंह सेंगर नें राजस्थान की तत्कालीन गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या में राजिस्थान सरकार एवं अपराधियों की साँठगांठ है, सुखदेव गोगामेड़ी छः माह से लगातार सुरक्षा व्यवस्था की मांग कर रहे थे, वहीं सतेन्द्र सेंगर नें दो टूक में कहा कि सुखदेव गोगामेड़ी की निर्मिम हत्या से राजस्थान ही नहीं सम्पूर्ण देश सुलग रहा है, उनके हत्यारों का एनकाउंटर किया जाये अन्यथा स्थिति भयावह होनें की संभावना है, शोक सभा रामू चौहान रोतियापुर, रामबीर सिंह, हैप्पी सेंगर, नितिन सेंगर, आदि कई लोगों नें सुखदेव गोगामेड़ी के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धाजलि दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow