पुलिस अधीक्षक ने एसओजी टीम का किया पुनर्गठन

Apr 4, 2025 - 07:32
 0  86
पुलिस अधीक्षक ने एसओजी टीम का किया पुनर्गठन

उरई,जालौन 3 अप्रैल। होली के त्योहार से ठीक 1 दिन पहले पुलिस अधीक्षक द्वारा भंग की गई एसओजी टीम का पुनर्गठन हो गया है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक वरुण प्रताप चौहान को नवगठित टीम का प्रभारी बनाया गया है। वहीं सर्विलांस टीम को भी प्रभारी मिल गया है। उरई की बस अड्डा चौकी इंचार्ज रिंकू सिंह को सर्विलांस टीम की कमान सौंप गई है। मालूम हो कि राजस्थान के अलवर जिले में एक युवक के कथित तौर पर हुए अपहरण और फिरौती वसूलने के मामले में बीती 4 मार्च को पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने जालौन जिले की एसओजी टीम के तीन हेड कांस्टेबलों और एक सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। साथ ही उनके खिलाफ जांच भी बैठा दी थी। निलंबन की इस कार्रवाई को एक हफ्ता ही बीता था कि एसपी ने एक और एक्शन लेते हुए पूरी एसओजी टीम को ही भंग कर दिया था और टीम प्रभारी सहित टीम के बाकी सभी सदस्यों को लाइन में आमद कराने के निर्देश दिए थे। इसके बाद उन्होंने सर्विलांस टीम के दो सदस्यों को भी लाइन भेज दिया था। होली के त्योहार से लेकर अभी तक एसओजी भंग ही चल रही थी पुलिस कप्तान डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने आज एसओजी टीम का नए सिरे से गठन कर दिया है। इस बार इस टीम की जिम्मेदारी वरिष्ठ उपनिरीक्षक वरुण प्रताप चौहान को सौंपी गई है जो की जिले के कोटरा और गोहन थाने में बतौर थाना अध्यक्ष तैनात रह चुके हैं। अभी वह साइबर थाने में सेकंड अफसर के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहै थे। इनके अलावा एसओजी टीम में पांच अन्य जवानों को भी जगह दी गई है। जिसमें अंकुर शर्मा को कैलिया थाने से स्थानांतरित कर इस टीम का हिस्सा बनाया गया है। पुलिस लाइन से बसंत कुमार, नदीगांव थाने से रविकुमार अभियोजन कार्यालय से आकाश चौधरी को स्थानांतरित कर एसओजी में शामिल किया गया है। इनके अलावा रामपुरा थाने में तैनात आरक्षी/चालक जावेद अख्तर को इस टीम का सारथी बनाया गया है। एसओजी के निवर्तमान प्रभारी एसआई सतीष कुशवाहा को उरई की बस स्टैंड चौकी का इंचार्ज बनाया गया है जबकि इस चौकी के वर्तमान इंचार्ज रिंकू सिंह चौधरी को सर्विलांस टीम का प्रभारी नियुक्त किया गया है। चुर्खी थाने में तैनात सिपाही सुशांत मिश्रा को भी सर्विलांस टीम में शामिल किया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow