युवती का फोटो वायरल करने की धमकी देकर रंगदारी वसूलने वाला आरोपी को पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/ जालौन कालपी स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में एक ग्राम रहने वाली अविवाहित युवती की फोटो वायरल करके रंगदारी वसूलने तथा छेड़खानी की घटना को अंजाम देने वाले नामजद आरोपी को मुहम्मद अशरफ इंस्पेक्टर ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
कुरहना आलमगीर की रहने वाली एक युवती ने कोतवाली कालपी में मुकदमा दर्ज कराते हुए अवगत कराया की आरोपी गोलू उर्फ आलोक सिंह पुत्र नरेश सिंह ग्राम मस गाया ने वादिनी की फोटो खींचकर सोशल मीडिया में वायरल करने की देकर जबरिया धन मांग कर रंगदारी वसूल रहा है, छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है तथा जान से मारने की आरोपी द्वारा धमकी दी जा रही है पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मु०अ०स० 262/23 धारा 354 क/ 386/ 506 आईपीसी तथा 67आईटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है इस मामले को पुलिस प्रशासन में गंभीरता से लिया लिया है कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम आरोपी को पकड़ने में जुट गई गुरुवार की सुबह जोल्हूपुर मोड में आरोपी युवक गोलू के मौजूद होने की खबर मिलने पर एडिशनल इंस्पेक्टर मुहम्मद अशरफ दलबल समेत मौके पर पहुंच गए जोल्हूपुर मोड में घेराबंदी करके इस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ ने आरोपी युवक गोलू उर्फ आलोक को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सैमसंग का मोबाइल सेट तथा अन्य सामान बरामद करने में सफलता हासिल की है इस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत करके जेल भेजे जाने की कार्यवाही पुलिस के द्वारा की जा रही हैं उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला का न्यायालय के समक्ष बयान भी दर्ज कराया जाएगा तथा मजबूत साक्ष्य संकलन करके सजा दिलाई जाएगी
फोटो- पुलिस की गिरफ्त में आरोपी युवक
What's Your Reaction?