अब खुले आसमान में बैठने वाले अधिवक्ताओं को मिलने जा रही है छत

Jan 4, 2024 - 18:19
 0  55
अब खुले आसमान में बैठने वाले अधिवक्ताओं को मिलने जा रही है छत

अमित गुप्ता

कालपी/जालौन नव निर्वाचित बारएसोसिएशन की कार्य कारिणी की शपथ ग्रहण में केन्द्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा द्वारा अधिवक्ताओं के लिए एक कमरा और बारामदा बनाए जाने की घोषणा की गई है जिसके बाद से अधिवक्ता साथीयों में काफी उत्साह है आज बार अध्यक्ष एड गयादीन अहिरवार के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने तहसीलदार कालपी शेर बहादुर सिंह से मुलाकात की और मौका मुआयना करवाया। 

मौक़े में जाकर तहसीलदार श्री सिंह ने कहा कि एस डी एम आवास के सामने वाहनो को खड़ा करने की जगह को छोड़ कर कमरा और बारामदा बनवाया जा सकता है हालांकि कुछ अधिवक्ता इस बात पर सहमत थे और कुछ अधिवक्ता पीछे की ओर बनवाने की बात करने लगे हालांकि हो कुछ भी नव निर्वाचित अध्यक्ष के द्वारा की जा रही पहल की अधिवक्ता सराहना कर रहे हैं। इस मौक़े पर महामंत्री एड श्रवण निगम, रिंकू कुशवाहा, मनोज दीक्षित, राजेश यादव, दिनेश श्रीवास्तव, महाराज सिंह पाल, राकेश द्विवेदी, दीप चंद्र सैनी आदि के अलावा नायब तहसील दार चुर्खी नीलमणी यादव भी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow