दो अलग- अलग स्थानों से अवैध गांजा समेत दो आरोपियो को गिरफ्तार किया

Aug 24, 2023 - 18:15
 0  98
दो अलग- अलग स्थानों से अवैध गांजा समेत दो आरोपियो को गिरफ्तार किया

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी जालौन कालपी पुलिस अधीक्षक डॉक्टर की राजा के निर्देश में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के दौरान स्थान पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से अवैध गांजा समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया सी.ओ.डॉक्टर देवेन्द्र पचौरी तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार सिंह राठौर के कुशल कार्यप्रणाली के तहत उप निरीक्षक राजेश कुमार सिपाही हरिओम की टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे कि तभी मुखबिर की सूचना पर रायड दिवारा की तरफ कालपी की ओर मैना उर्फ रईस पुत्र बहीद उम्र 28 वर्ष निवासी काली डाडी को गिरफ्तार किया तथा जामा तलाशी के दौरान 1 किलो 100 ग्राम नाजायज गाजा बरामद हुआ। इसी तरह टरननगंज चौकी इंचार्ज चेतराम बुन्देला, सिपाहियो दीपेन्द्र,शिवाजीत की टीम ने मुखबिर की सूचना पर लंगरपुर फातिमा माता स्कूल रोड पर आरोपी नईम बेग पुत्र हलीम बेग उम्र 30 वर्ष निवासी गुलौली को गिरफ्तार किया जिसके पास से 1 किलो 150 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ पकड़े गये दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत करके जेल भेज दिया गया है

फोटो - पुलिस के शिकंजे मे आरोपी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow