विद्युत विभाग ने वसूली के लिए लांच की फोन घुमाओ योजना

Sep 1, 2023 - 18:46
 0  143
विद्युत विभाग ने वसूली के लिए लांच की फोन घुमाओ योजना

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी/जालौन कालपी विधुत विभाग ने एक बार फिर बकाया बसूली के लिए नया प्रयोग किया है। जिसके लिए विभाग ने,फोन घुमाओ योजना,शुरू की है जिसमें विभाग के आलाअफसरो से लेकर संविदाकर्मी भी प्रतिदिन निर्धारित संख्या में बकायेदार उपभोक्ताओं को फोन करेगे।

बडी संख्या में उपभोक्ता विधुत विभाग के बकायेदार है जिनसे बसूली में विभाग के फन्डे नाकाम साबित हो रहे हैं। मालूम हो कि सबसे पहले विधुत विभाग ने बकायेदारो को गुलाब का फूल भेट करने का अभियान चलाया था जिसमे विभागीय जिम्मेदारो का अनुमान था कि लोग शर्म महसूस करेगे और बकाया विल जमा कर देगे लेकिन फन्डा कारगर साबित नही हुआ तो विभाग ने डोर टु डोर चैकिंग अभियान चलाया और वडी संख्या में बकायेदारो के संयोजन विच्छेदित कर दिये लेकिन कोई असर नही हुआ था तो विभाग ने वकायेदारो के खिलाफ विजलीचोरी के भी मामले दर्ज कराये थे पर इसका भी कोई खास असर नही दिखा तो विभाग ने बडे बकायेदारो की बसूली का जिम्मा राजस्व विभाग को दिया लेकिन कुछ दिनों की सख्ती के बाद वह अभियान भी ठन्डा हो गया है और अब विभाग ने फोन घुमाओ योजना, तैयार की है जो 1सितम्बर से 30 सितम्बर तक लेगी। इस अभियान मे सभी की जिम्मेदारी तय की गयी है। जिसे उपखण्ड अधिकारी प्रतिदिन 5000 से अधिक के 30 उपभोक्ताओ से बिल जमा करने का अनुरोध करेगे तो यही जिम्मेदारी अवर अभियन्ता की भी है इसके अलावा टी जी टू 50 उपभोक्ताओ से फोन पर बातचीत करेगे इसके अलावा संविदा कर्मचारियों को भी बकाया जमा करने के लिए फोन करने की जिम्मेदारी दी गई है। सहायक अभियंता आदर्श राज यादव के अनुसार शुक्रवार से फोन घुमाओ कार्यक्रम शुरू हो गया है जो एक माह तक चलेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow