हस्त निर्मित कागज उद्योग से कालपी के हजारों परिवारों का हो रहा भरण पोषण

Sep 1, 2023 - 18:43
 0  48
हस्त निर्मित कागज उद्योग से कालपी के हजारों परिवारों का हो रहा भरण पोषण

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी/जालौन हस्त निर्मित कागज उद्योग से कालपी के हजारों परिवार का भरण पोषण होता है, इसलिए उद्यमियों की समस्या को प्राथमिकता से निपटने के लिए मैं हमेशा अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वाह करूंगा, यह उदगार क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी ने व्यक्त किये। 

शुक्रवार को औद्योगिक अस्थान कालपी में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि औद्योगिक अस्थान कालपी क्षेत्र के लिए विद्युत का अलग स्वतंत्र फीडर स्थापित कराया जाएगा। इसके अलावा इंडस्ट्रियल एरिया में भारी वाहनों के आने जाने के लिए रेलवे पुल में जो बाधा पैदा हो रही है, उसे खत्म किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हाथ कागज में जीएसटी की दर को काम करने की मैं पूरी कोशिश करूंगा। उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर हाथ कागज उद्योग की समस्याओं को सड़क से लेकर सदन तक उठाऊंगा। इस मौके पर हाथ कागज निर्माता समिति के अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी ने विभिन्न समस्याओं को अवगत कराते हुए उसके निदान करने की मांग की। समाजसेवी मनोज चतुर्वेदी ने कहा कि हाथ कागज कालपी का परंपरागत उद्योग है, जिसमें हजारों परिवार का जीवन यापन होता है। उन्होंने कहा सदियों से चले आ रहे हैं हाथ कागज को बढ़ावा देने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा। सपा नगर अध्यक्ष अजीत यादव ने बताया कि उद्यमियों की समस्याओं के लिए सपा हमेशा तैयार है। कार्यक्रम का संचालन उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष रविंद्र नाथ गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राजकुमार गुप्ता, दिनेश गुप्ता, सलीम खान, रवींद्रनाथ पुरवार, दीपू शुक्ला, सलीम अंसारी, पवनदीप निषाद प्रधान, अरविंद गुप्ता, ईशान गुप्ता, मोहम्मद नसीम, कन्हैया दुबे आदि उद्यमियों ने माला पहनकर क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी का सम्मान किया। इस अवसर पर उद्यमियों के साथ विधायक के द्वारा पार्क में वृक्षारोपण करके धरती को हरा भरा करने का संकल्प लिया गया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow