एक ही टंकी से एक दर्जन गांवों को सप्लाई,तीन से पांच किलोमीटर दूर पानी सप्लाई आपूर्ति हो सकती है बाधित
वीरेंद्र सिंह सेंगर
औरैया:- देश और प्रदेश सरकार की हर घर जल पहुंचाने की योजना के अंतर्गत संपूर्ण प्रदेश में विशेष रुप से ग्रामीण क्षेत्रों में टंकी निर्माण और लाइन बिछाने का कार्य तेजी से चल रहा है जिसके चलते जनपद औरैया के अति महत्वपूर्ण पंचनद धाम क्षेत्र में यमुना नदी तट पर स्थित ग्राम पंचायत जुहीखा में इसका काम काफी तेजी से चल रहा है जिसके अंतर्गत बहुत ही बड़ी टंकी का निर्माण कार्य शुरू है जहां से तीन पंचायतों जुहीखा, बरबटपुर और महेवा के लगभग एक दर्जन गांवों को पानी सप्लाई किया जाएगा इसका लगभग एक-तिहाई कार्य पूरा कर लिया गया है।
लेकिन वहीं दूसरी ओर इसके निर्माण को लेकर संबंधित लोगों का कहना है कि इतने विस्तार रुप से एक टंकी द्वारा पानी सप्लाई आपूर्ति होने में शायद ही सरकार सफल हो क्योंकि पानी सप्लाई की लाइन तीन से छः पांच किमी लंबी होने से सफलता मिलना नामुमकिन ही नहीं बल्कि असंभव है जिससे इसमें आने वाली करोड़ों रुपए की लागत बेकार हो जाएगी, क्योंकि जब पंचायत का कार्य पंचायत सरकार नहीं संभाल पाती है तो फिर तीन तीन पंचायतों उसमें भी एक दर्जन गांवों लगभग पांच किमी की दूरी शायद इसलिए संबंधित ग्रामीणों में यह बात तेजी से चल रही है कि इस प्रोजेक्ट का सफल होना असम्भव है जिससे सरकार के साथ साथ जनता का करोड़ों रूपया बर्बाद हो सकता है।
What's Your Reaction?