माता रानी के नवरात्रों में मां के पांचवें दिवस पर कहीं जवारे निकले तो कहीं सजीं झांकियां तो कहीं हो रहे थे अचरीं गीत

Oct 20, 2023 - 16:45
 0  62
माता रानी के नवरात्रों में मां के पांचवें दिवस पर कहीं जवारे निकले तो कहीं सजीं झांकियां तो कहीं हो रहे थे अचरीं गीत

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

पंचनद धाम औरैया::- शारदीय नवरात्रों के उपलक्ष में हर जगह माता रानी के दरबारों के अलावा मंदिरों पर ऋद्धालुओं की हुई अपार भीड़ वहीं बोए गये जवारों की झांकियां खोलीं गईं तथा जगह-जगह संगीतमय धुनों के साथ भक्ति गीत और प्राय: लुप्त हो रहे पारंपरिक अचरीं गाते हुए ऋद्धालू नज़र आए। 

ज्ञात हो कि इस समय इस समय जगह शारदीय नवरात्रों की धूम चल रही है इसी के परिपेक्ष में पांच नदियों के पवित्र संगम पर भी सभी ग्रामों देवालयों पर झांकियां और जवानों की धूम लगातार देखी जा रही है जिसमें कहीं-कहीं जड़ों को देवी मंदिरों पर चढ़ने के साथ-साथ भजन कीर्तन और जवारों की झांकियां खोलने का लगातार क्रम रात भर चलता रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow