पालिका की हीला हवाली के कारण जिलाधिकारी ने मौके पर ही बनवाया मृत्यु प्रमाण पत्र

Oct 21, 2023 - 17:35
 0  94
पालिका की हीला हवाली के कारण जिलाधिकारी ने मौके पर ही बनवाया मृत्यु प्रमाण पत्र

कोंच(जालौन) गजब की बिडम्बना है अगर किसी व्यक्ति को स्वाभाविक मृत्यु हो जाती है और वह पालिका में मृतक का मृत्यु प्रमाणपत्र बनबाने के लिए जाता है तब पालिका द्वारा डॉ द्वारा मृतक का घोषणा पत्र देने के लिए कहा जाता है जबकि मृतक को डॉ ने देखा भी नहीं और उसकी स्वाभाविक मृत्यु हो गयी इन परिस्थितियों में या तो डॉक्टर फर्जी प्रमाणपत्र बनाकर देगा नही तो मृतक का मृत्यु प्रमाणपत्र कैसे बनेगा ऐसी ही एक घटना दिन शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में देखने को मिली जब मुहल्ला आराजी लेन निवासिनी बताशी पत्नी स्व बंशी बंशकार ने प्रभारी अधिकारी को पत्र सौंपते हुए बताया कि मेरे पति बंशी की मृत्यु 17 मई 2014 को हो गयी थी जिनका मृत्यु प्रमाणपत्र बनबाने के लिए पालिका परिषद में आवेदन किया था जिस पर पालिका कर्मियों द्वारा डॉक्टर द्वारा दिया गया मृत्यु घोषणा पत्र मांगा गया जो मेरे मकान में आग लग जाने से जल गया था बताशी ने प्रभारी अधिकारी से मृतक पति का मृत्यु प्रमाणपत्र वनबाये जाने की मांग की है जिस पर प्रभारी अधिकारी ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित कर मौके पर ही प्रमाणपत्र दिला दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow