किशोरियों के अपहरण एवं पोस्को एक्ट में बांछित दो अभियुक्तों को पुलिस ने भेजा जेल

Jun 25, 2024 - 08:00
 0  309
किशोरियों के अपहरण एवं पोस्को एक्ट में बांछित दो अभियुक्तों को पुलिस ने भेजा जेल

कोंच(जालौन) -किशोरियों से छेड़छाड़ के कोतवाली में दर्ज दो मुकदमों के आरोपितों को पुलिस ने सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

घटना बीते एक माह पूर्व उस समय घटित हुई थी जब एक किशोरी घर से किताबे लेकर कोचिंग पड़ने के लिए जा रही रही तभी एक युवक आरोपित अमन यादव निबासी मोहल्ला गोखले नगर आया और किशोरी को अपने दोस्तों के साथ जबरन पकड़कर ले गया पुलिस और परिजनों को वह किशोरी सप्ताह भर बाद बरामद किया गया था दूसरी घटना बीते दिनों उस समय घटी जब एक किशोरी अपने घर से पूजा की थाली लेकर लंकेश्वर मंदिर पर भगवान की पूजा करने जा रही थी तभी एक युवक आरोपित अरबिन्द प्रजापति ने उसका हाथ पकड़ कर सरेआम छेड़छाड़ कर दी उक्त दोनों घटनाओं का मुकदमा आरोपितों के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट एवं अपरहण की धाराओं में दर्ज हुआ था प्रभारी निरीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि घटना में नामजद आरोपियो को जेल भेज दिया गया है घटनाओं पुनरावृत्ति न हो इसके लिए बीट प्रभारियों और पुलिस कर्मियों को गस्त बढाने के लिए निर्देशित किया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow