पुलिस ने 45 अदद देसी शराब के क्वार्टर सहित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

ब्यूरो रिपोर्ट जालौन
कुठौन्द जालौन थाना कुठौन्द पुलिस द्वारा अभियुक्त रमेश तिवारी पुत्र स्व0 रामसुमरन निवासी ग्राम लोहई दिवारा थाना सिरसाकलार जनपद जालौन को 45 अदद क्वार्टर देशी नाजायज शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना कुठौंद में मुकदमा धारा 60 आबकारी एक्ट में दर्ज कर लिया है और आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
What's Your Reaction?






