जनपद में हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के माहौल में मनाई गई महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती
ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने बबीना स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर पर महर्षि वाल्मीकि जयंती एवं रामायण पाठ कार्यक्रम का शुभारंभ वाल्मीकि जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। शासन के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय ठड़ेश्वरी मंदिर,महर्षि बाल्मीकि मन्दिर सहित पूरे जनपद में उत्साह एवं उमंग के साथ महर्षि वाल्मीकि जयंती व रामायण पाठ का भव्य आयोजन किया गया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने महर्षि वाल्मीकि जी व हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर पूजा अर्चना की। साथ ही भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। जिलाधिकारी ने महर्षि वाल्मीकि जयंती के शुभ अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी अपने बचपन में धार्मिक कार्यों से बहुत दूर रहे, परंतु जब उन्हें ज्ञान प्राप्त हुआ तब प्रभु श्री राम के शरण में चले गए और प्रभु की भक्ति में लीन हो गए। उन्होंने कहा कि प्रभु की भक्ति और आत्म शक्ति से कुछ भी हासिल किया जा सकता है। महर्षि वाल्मीकि जी के जयंती के शुभ अवसर पर हम उनके जीवन दर्शन को आत्मसात करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा लेते हैं।
इस अवसर पर ठाडेश्वरी मंदिर के महंत श्री सिद्धन महाराज जी, क्षेत्राधिकारी कालपी डॉ देवेंद्र सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी पंकज तिवारी आदि सिहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?