नन्दीग्राम महोत्सव के 5 वे दिन गोरखपुर एवम सीतापुर के कलाकारों ने किया जबाबी कीर्तन भजन कार्यक्रम

Oct 30, 2023 - 16:02
 0  20
नन्दीग्राम महोत्सव के 5 वे दिन गोरखपुर एवम सीतापुर के कलाकारों ने किया जबाबी कीर्तन भजन कार्यक्रम

मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या

अयोध्या योगिराज की तपोस्थली भगवान भरत के भरत हनुमान मंदिर के महंत परमात्मा दास की अगुवाई में हो रहे नंदीग्राम महोत्सव के पांचवे दिन भी प्रत्येक दिन की तरह 5 कुण्डलीय हवन पूजन कर दिब्य राम कथा शुरु हुई जिसमें भगवान राम के जीवन चरित्र एवं कर्तव्यों के बारे में बताया गया।नंदीग्राम महोत्सव के कार्यक्रम के 5 वे दिन महंत परमात्मा की अगुवाई में विधि विधान से 5 कुण्डलीय हवन पूजन कर पवन पांडेय एवं अन्य द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत हुई तथा महंत श्री कमल नयन दास जी के संरक्षण में दिव्य राम कथा की रसधार बह रही है जिसका मौजूद सैकड़ो भक्तजन रसास्वादन कर रहे हैं। वही शाम को गोरखपुर के सिद्धार्थ गौतम एवम सीतापुर के सुरज भल्ला के कलाकारो ने जबाबी भजन कीर्तन से लोगो के बीच भक्ति भजन का उत्साह भर दिया। लोग जय श्री राम के नारे से भक्ति में डूब गए वही जबाबी कीर्तन करने वाले कलाकर सिद्धार्थ गौतम एवम सूरज भल्ला की पूरी टीम को महंत श्री कमल नयन दास की निगरानी में मंच पर सम्मानित किया गया वही कार्यक्रम की शोभा बढाने में क्षेत्रीय स्कूलों के कलाकर बच्चो ने भी कार्यक्रम कर कार्यक्रम की शोभा बढा दी जिसमे मीरपुर सोहावल के आये स्कूलो के बच्चो की टीम की अगुवाई कर रहे अरुण तिवारी को भी मंच पर सम्मानित किया गया तथा कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम के संचालन कर्ता महंत श्री परमात्मा दास ने बताया जो भी क्षेत्रीय या दूर दराज के कलाकार लोग नंदीग्राम महोत्सव कार्यक्रम में अपना अमूल्य योगदान देना चाहते है वे कार्यक्रम में आकर बताकर कार्यक्रम कर सकता है श्री परमात्मा दास ने बताया कार्यक्रम का समापन 31 अक्टूबर को किया जाएगा और यह कार्यक्रम अब प्रत्येक वर्ष भव्य तरीके से मनाया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow