स्केटिंग के क्षेत्र में जनपद व परिवार का नाम रोशन किया 7 वर्षीय आवान खान ने
संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई (जालौन) जिला जालौन उरई के 7 वर्षीय बालक आवान खान पुत्र मुहम्मद रफीक खान निवासी बल्लभनगर ने स्केटिंग के क्षेत्र में एक और उपलब्धि हासिल करते हुये अपने जिले व परिवार का नाम रोशन किया। उ. प्र. रोलर स्पोर्टस एसोसिएशन द्वारा ग्रेटर नोएडा में 2-5 नम्बवर 2023 9वीं उ. प्र. स्टेट चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे सभी जिलो की टीमो ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में 7-9 वर्ष आयु वर्ग में भाग लिया जिसमे जिला जालौन से स्केटिंग करते हुये आवान खान ने एक गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल लाकर नेशनल गेम्स टूर्नामेन्ट मे अपना स्थान पक्का किया। उ. प्र. रोलर एसोशियन द्वारा नोएडा में मैराथन रन ऑन व्हील का आयोजन किया गया जिसमे आवान खान ने 7 किमी. स्केटिंग करते हुये मैराथन को पूरा करना था। जिसमे आवान खान ने 7 किमी. मैराथन मे बिना रूके बिना गिरे इस मैराथन को पूरा किया इसके लिए उन्हें उ. प्र. रोलर एसोसिएसन के अधिकारियों द्वारा मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। यूपी आरएसए के अधिकारियों ने बधाई देते हुये आगे और बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया ।
What's Your Reaction?