महिलामेटो ने एकत्रित होकर बीडीओ को दिया ज्ञापन।

Nov 8, 2023 - 08:17
 0  61
महिलामेटो ने एकत्रित होकर बीडीओ को दिया ज्ञापन।

 ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन

उरई जालौन  आज रामपुरा विकास खण्ड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कस्वा की महिलामेट पुष्पा देवी पत्नी अनिल कुमार को कार्य के प्रति उदासीनता तथा श्रमिकों के उपस्थित होने के बाद भी अनुपस्थित करने पर कारण बताओ नोटिस दिया गया हैं। 

ग्राम पंचायत कस्वा में महिलामेट द्वारा कराये जा रहे कार्य में की गई लापरवाही के चलते कार्य भी समय से पूरा नहीं किया जा सका अपितु मजदूरी कर रहे मजदूरों को अनुपस्थित करने के कारण उनको मजदूरी का भुगतान भी नही हो पाया हैं। ग्राम प्रधान रोशनी द्वारा विकास खण्ड अधिकारी ओमप्रकाश द्विवेदी से उक्त प्रकरण की शिकायत की थी। जिस पर बीडीओ व सचिव द्वारा महिलामेट से वार्ता की गई । जिसमे उनके द्वारा हुई कार्य मे लापरवाही सामने आई थी। जिस पर विकास खण्ड कार्यालय से महिलामेट पुष्पा देवी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया हैं। जिसका जवाब तीन दिन के आनंद विकास खण्ड कार्यालय में जमा करने को कहा गया हैं। यदि जबाब संतोषजनक नहीं पाया जाता तो महिलामेट के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

इनसेट

उक्त कारण बताओ नोटिस में मंगलवार को महिलामेटो ने कहा कि उनसे कार्यों में मजदूरों की फर्जी हाजरी भरवाई जाती हैं। कार्यवाही महिलामेट पर ही क्यो की जाती हैं। जिसको लेकर ब्लॉक क्षेत्र की सभी महिलामेट एकत्रित होकर बीडीओ को शिकायत रूपी ज्ञापन दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow