पांच नदियों के पवित्र संगम पंचनद धाम पर ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालुओं का स्नान को लेकर नदी तट पर देखी गई श्रद्धालुओं की अपार भीड़

सुबह से ही श्रद्घालुओं की देखी गई भीड़, खबर लिखे जाने तक स्नान पर्व जारी लाखों लोगों के स्नान करने की संभावना
वीरेंद्र सिंह सेंगर
पंचनद धाम जालौन। प्रदेश में ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व में पांच नदियों यमुना, चंबल ,सिंध, पहूज और क्वांरी के पवित्र संगम पंचनद धाम पर कार्तिक पूर्णमासी महापर्व को लेकर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है और खबर लिखे जाने तक स्नान पर्व जारी है संभावना जताई गई है कि शाम तक लाखों श्रद्धालु पंचनद तीर्थ धाम पर डुबकी लगाएंगे।
बताते चले की कार्तिक पूर्णमासी की आस्था की डुबकी लगाने के लिए संपूर्ण देश में जगह-जगह पवित्र नदियों पर स्नान पर्व किया गया जिसके तहत प्रदेश के पवित्र पांच नदियों के संगम जो तीन जनपदों औरैया इटावा और जालौन की सरहद पर संपूर्ण विश्व का एकमात्र धार्मिक पौराणिक एवं ऐतिहासिक स्थल है जो पुरानी परंपरा निर्वाध रूप से सदियों से यहां पर चली आ रही हैं उसमें दिन पर दिन अब और भी भव्यता प्रदान की जा रही है जिसको लेकर सरकार और प्रशासन बराबर चक चौ बंद है स्नान घाटों को सुसज्जित किया गया है इसके साथ ही मोबाइल शौचालय मोबाइल चिकित्सा वाहन गोताखोर मोटर वोटों आज की प्रशासन द्वारा जबरदस्त व्यवस्था को देखते हुए यहां पर और भी अधिक लोगों में उत्साह देखा गया।
इसके साथ ही यहां पर हजारों वर्ष से परंपरागत लग रही मेले का भी आयोजन शुरू हो गया है जिसमें दूर दराज और अन्य प्रदेशों से भी काफी श्रद्धालु आते हैं तथा तरह-तरह की खरीदारी करते हैं यहां पर दूर-दूर से संन्यासियों का भी बराबर जनवाड़ा देखा जाता है तथा राजनीतिक क्षेत्र के तमाम प्रतिनिधि भी यहां आकर नतमस्तक होते हैं खबर लिखे जाने तक स्नान पर जारी है और संभावना जताई गई है कि शाम तक लगभग लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे।
What's Your Reaction?






