21 दिसंबर से चलेगा 14 दिवसीय सघन कुष्ठ रोगी खोज अभियान
अभियान को लेकर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण
रायबरेली, 6 दिसंबर 2023 जनपद को कुष्ठ रोग से मुक्त बनाने के लिए राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 21 दिसंबर से o4 जनवरी’24 तक 14 दिवसीय सघन कुष्ठ रोगी खोज अभियान चलाया जाएगा | इसी क्रम में बुधवार को स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई |
प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेंद्र सिंह ने कहा कि कुष्ठ रोग को लेकर समाज में अनेक भ्रांतियाँ व्याप्त हैं | इसलिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता लोगों में इन भ्रांतियों को दूर करें और उन्हें जागरूक करें | उन्हें बतायें कि अन्य बीमारियों की तरह यह भी एक बीमारी है और इसकी जांच और इलाज की सुविधा स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध है |
जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. शरद कुशवाहा ने बताया कि रोग के लक्षणों को लेकर जागरूक करें कि शरीर में हल्के अथवा तांबई रंग के चकत्ते हों और उनमें सुन्नपन हो तो यह कुष्ठ हो सकता है | ऐसे हिस्से पर ठंडा या गरम का एहसास नहीं होता है | इसका इलाज मल्टी ड्रग थेरेपी द्वारा होता है | प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी चिकित्सा अधिकारी 10 दिसंबर 2023 तक अपने ब्लॉक का माइक्रो प्लान जिला कुश्ती अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कर l दें l
अभियान को सफल बनाने के लिए 3800 टीम बनाई गई है | प्रत्येक टीम में आशा कार्यकर्ता के साथ एक पुरुष कार्यकर्ता को रखा गया है | आशा कार्यकर्ता द्वारा महिलाओं की और पुरुष कार्यकर्ता द्वारा पुरुषों की जांच की जाएगी |
इस मौके पर अपर मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ राधाकृष्णन, डॉ राकेश यादव, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डी एस अस्थाना, अवधेश सिंह, राम लखन सिंह, शेषमणि दुबे आकांक्षा सिंह, आरिफ आदि उपस्थित रहेl
What's Your Reaction?