जल जीवन मिशन के अंतर्गत विद्यालय में गोष्ठी का हुआ आयोजन
कोंच(जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम चांदनी स्थित श्री सदगुरू इंटर कालेज परिसर में दिन बुधवार को राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति बिभाग द्वारा चलाये जा रहे जल जीबन मिशन के अन्तर्गत एन जी ओ द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें एन जी ओ द्वारा उपस्थित बच्चों को घरेलू जल संरक्षण के कुछ तरीकों को बताया जिसको दैनिक जीबन में उपयोग करते हुए पानी को बरबाद होने से काफी हद तक बचाया जा सकता है जिसमें मुख्य रूप से ब्रश करते समय बर्तन धोते समय और शेव बनाते समय नल तभी खोलें जब पानी की जरूरत हो वहीं बाशिंग मशीन में कपड़े इकठ्ठा होने पर ही धोएं और नहाते समय सावर के बजाय बाल्टी एवं मग का स्तेमाल करें वहीं गाड़ी धोते समय पाइप के बजाय बाल्टी एवं मग का प्रयोग करें और जहां कहीं भी नल या पाइप लीख हो रहा हो उसे तुरंत ठीक कराएं वहीं पेयजल आपूर्ति के श्रोतों को भविष्य में कैसे सुरक्षित बनाएं इस पर प्रकाश डालते हुए एन जी ओ ने बताया कि हमें ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति को सशक्त बनाना होगा और बर्षा जल का संरक्षण एवं संचयन करते हुए सिचाई हेतु ड्रिप अथवा स्प्रिंकलर पद्धति को अपनाना होगा जल जीबन मिशन के अंतर्गत प्रदेश के 2 करोड़ 65 लाख ग्रामीण परिवारों तक नल से जल पहुंचाने का महाअभियान चलाया जा रहा है इस दौरान शिक्षक अनूप दुवेदी भानु प्रताप सिंह सचेन्द्र कुमार सूर्य कुमार पवन तिवारी आनंद परिहार बीरेंद्र सिंह श्रवण तिवारी राम कुमार मोतीलाल सहित विद्यालय परिवार और छात्र छत्रायें मौजूद रहीं।
What's Your Reaction?