पीड़िता ने दबंगों पर घर में घुसकर दस हजार रुपये व टच मोबाइल उठाकर ले जाने का लगाया आरोप

जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई (जालौन) कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम गेंदोली निवासी महिला सुमन देवी पत्नी मनोज जाटव ने आज सोमवार को अखिल भारतीय चमार महासभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज अहिरवार के नेतृत्व में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि 13 दिसंबर की शाम लगभग 7 बजे गांव के ही निवासी शिब्या पुत्री ओमप्रकाश, निशांत पांचाल पुत्र दिनेश पांचाल आदि घर के अंदर घुस आये और प्रियंका के यहां से दस हजार रुपये नगद एवं टच मोबाइल फोन उठाकर ले गये।जिसकी शिकायत प्रियंका ने डायल 112 पुलिस को बुलाकर बताई एवं मामले की लिखित तहरीर भी दी। पीड़िता ने बताया कि उसका पति मनोज जाटव पुत्र पुनू मौके पर पहुंच गये। घटना के बाद आरोपी निशांत के न मिलने पर पुलिस निशांत के पिता दिनेश पांचाल को पकड़ कर ले गयी और रास्ते में ही छोड़ दिया।इसके उपरांत 14 दिसम्बर को जब गांव के लोग खेतों की तरफ गये तो देखा कि निशांत पेड़ पर लटका मिला। घटना में कैलिया थाना पुलिस उसके पति को पकड़ ले गयी जो आज तक पुलिस हिरासत में है।पीड़िता का कहना है कि उसके पति व चचेरे देवर का कोई अपराधिक इतिहास नहीं है जो पूरी तरह से निर्दोष है तथा कभी लड़ाई झगड़ा भी नहीं हुआ है। पीड़ित महिला ने न्याय की गुहार लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है।
What's Your Reaction?






