कौन बनेगा जीनियस (केबीजी) रियलिटी शो के ऑडिशन राउंड की शूटिंग शुरु
वीरेंद्र सिंह सेंगर।
मैनपुरी। जी.एस. मीडिया और फिल्म क्रिएशन के बैनर तले बन रहे रियलिटी शो कौन बनेगा जीनियस (केबीजी) के ऑडिशन राउंड की शूटिंग अलीगंज एटा के जी.डी. इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में हुई जहां पर बहुत से छात्रों ने बढ़-चढ़कर प्रतियोगिता में भाग लिया।
बताते चलें कि इस प्रतियोगिता के लिए छात्रों ने काफी समय से मेहनत की हुई थी, कौन बनेगा जीनियस रियलिटी शो छात्र छात्राओं के लिए एक बहुत ही शानदार शो होने वाला है इस बात की जानकारी शो की प्रोड्यूसर सुप्रिया सिंह एवं डायरेक्टर एस एस राजा ने मीडिया को बताया कौन बनेगा जीनियस टीम भी इस मौके पर मौजूद रही इसमें निर्देशक एस. एस.राजा टीम मैनेजर शशि बाला सिंह टीम मैनेजर बुंदेलखंड जोन वीरेंद्र सिंह सेंगर, शो मैनेजर राहुल मिश्रा सैंडी यादव और आकाश दुबे मौजूद रहे, आडिशन राउंड का छायांकन अमन यादव ने किया बच्चे शो के लिए बहुत ही उत्साहित दिखे साथ ही स्कूल प्रशासन ने भी बहुत ही सहयोग दिया इस मौके पर जीडी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अशोक यादव यश यादव प्रधानाचार्य और उप प्रधानाचार्य प्रदीप सिंह,और समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहा, कौन बनेगा जीनियस रियल्टी शो में जिनियस छात्रों को 5 लाख रूपए तक जीतने का मौका रहेगा।
वहीं शो के टीम मैनेजर वीरेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि आने वाले समय में छात्रों के लिए यह एक भविष्य निर्माता प्लेटफॉर्म साबित होगा जिसमें संस्था से चुने गए छात्रों के भविष्य के लिए वरदान साबित होगा, केबीसी की तर्ज पर शुरु होने वाले केबीजी रिएलिटी शो चुने गए छात्र एवं छात्राओं का बेहतर भविष्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
What's Your Reaction?