अधिवक्ता एसोसिएशन कालपी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न

Jan 2, 2024 - 17:58
 0  34
अधिवक्ता एसोसिएशन कालपी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न

जिला संवाददाता

अमित गुप्ता

कालपी(जालौन) मंगलवार को अधिवक्ता एसोसिएशन कालपी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गयादीन अहिरवार तथा पदाधिकारियो का शपथग्रहण समारोह जिला बार संघ के अध्यक्ष गिरीश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे केन्द्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने नये कानून के तहत पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने का आव्हान किया।

तहसील कालपी के सभागार में आयोजित अधिवक्ता एसोसिएशन एसोसिएशन के शपथग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने कहा कि ब्रिटिश शासन काल में बनाए गए कानून को केंद्र सरकार के द्वारा बदल दिया गया है, जिस आईपीसी की जगह भारतीय न्याय स-2023, सीआरपीसी के स्थान पर भारतीय नागरिक सुरक्षा अधिनियम 2023 तथा इंडियन सेक्शन अधिनियम के बदले भारतीय साक्ष्य अधिनियम बनाया गया है। उन्होंने बताया कि नया कानून बन जाने से न्याय देने के लिए रास्ते सरल हो गए हैं। अंग्रेजों के जमाने वेवजह की कई धाराओं को खत्म कर दिया गया है। केंद्रीय मंत्री अधिवक्ताओं से आवाहन किया है कि भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार के द्वारा तमाम प्रकार की लाभकारी योजनाओं का को चलाया जा रहा है पात्र लोगों को योजना का लाभ दिलाने के लिए अधिवक्ता लोग भी अपनी भागीदारी का निर्वाह करें। केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही विकसित भारत कार्यक्रम पर भी केंद्रीय मंत्री के द्वारा प्रकाश डाला गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिला बार संघ अध्यक्ष गिरीश कुमार श्रीवास्तव ने अधिवक्ताओं की एकता पर जोर दिया तथा कार्यक्रम का समापन किया।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष गयादीन अहिरवार ने कहा कि अधिवक्ताओं के हितों के लिए मैं बराबर संघर्ष करता रहूंगा।

इससे पहले केन्द्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष गयादीन अहिरवार तथा महामंत्री श्रवण कुमार निगम को शपथग्रहण कराई। तदुपरांत बार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष गिरीश कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि शुक्ला, कनिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष कुमार, वीरेंद्रजीत सिंह, कोषाध्यक्ष के पद के लिए ज्ञानचन्द्र शुक्ला को वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्यों दिनेश बाबू श्रीवास्तव तथा असलम खान तथा कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद पर राम कुमार, रज्जन बाबू निषाद, दिव्य स्वरुप श्रीवास्तव को शपथग्रहण कराई।

समारोह में उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल, एसडीएम न्यायिक विश्वेश्वर सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव,

पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह जादौन, अशोक वाजपेई , पूर्व विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह सरसेला, नगर पालिका के पूर्व पालिकाध्यक्षा प्रतिनिधि नवीन गुप्ता, अपूर्व शरद श्रीवास्तव, जयकिशोर कुलश्रेष्ठ, दिनेश बाबू श्रीवास्तव, अनिल पोरवाल, गंगाराम अहिरवार, कैलाश स्वरुप वाजपेई, श्री राम बघेल, अवन्तिका सिंह, शशि निषाद एडवोकेट ,ऋतिष बाथम एडवोकेट, कुमकुम सिंह, सलीम अंसारी, अमर सिंह निषाद, रविन्द्र श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता, भारत सिंह यादव, राकेश यादव, राकेश द्विवेदी, वृहमा सिंह यादव, इनायत अली, असलम, इकबाल हाशमी आदि अधिवक्ता तथा गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। समारोह का संचालन सतीश कुमार एडवोकेट द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट ने केन्द्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए कालपी रेलवे स्टेशन का नाम वेद व्यास के नाम से करने की मांग उठाई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow