जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन ड्रग वेयर हाउस एवं गौशाला का किया औचक निरीक्षण
जिला संवाददाता कृष्णकांत ( के0 के ) श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने निर्माणाधीन ड्रग वेयरहाउस व कान्हा गौशाला सरसौकी का निरीक्षण कर संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश। निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन वेयरहाउस की गुणवत्ता जांचा, परखा गया। परियोजना लागत 8 करोड़ 69 लाख से ड्रग वेयर हाउस सरसौकी में निर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने गुणवत्ता का विशेष ध्यान देते हुए सभी मानकों के अनुरूप कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जन सुविधाओं को विकसित करने में गुणवत्ता के साथ समयबद्वता का विषय ध्यान रखा जाए, इन कार्यों में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने निर्देश दिए की निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रगति से असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यदि निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण न होने पर सम्बंधित कार्यदाई संस्था के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
उसके उपरांत कन्हा गौवंश का निरीक्षण में सभी व्यवस्था व्यवस्थित मिली। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार सभी व्यवस्था चौक चौवन्द रहें, गौशाला में अलावा प्रतिदिन 24 घण्टे जलता रहे।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा, एक्सीयन यूपीएनआरएसएस अनिल शर्मा आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?