न कोई बस्ती न कोई घर केवल स्वार्थ पूर्ति के लिए पालिका बनवा रही सड़क
कोंच (जालौन) आपको जानकर आश्चर्य होगा कि कोंच नगर का सीमा विस्तार होने से कई मुहल्ले ऐसे है जो सड़क एवं जल निकासी की समस्या से जूझ रहे है और विकास की वाट जोह रहे है लेकिन पालिका केवल अपना स्वार्थ सिद्ध करने में लगी है बाकया कोंच नगर के कैलिया बाईपास का है जहाँ रामकिशुन की बगिया में नगर पालिका की ओर से सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है जिसमे कोई मकान नहीं बना है हाँ कुछ प्लाट जरूर बिक गये है अंदर खाने के सूत्र बताते है कि पालिका के साथ प्लाट मालिक की डील हो गयीं है कि सड़क बन जायेगी तो प्लाटो की कीमत बढ़ जायेगी इसीलिए पालिका लाखों रूपये को बर्बाद कर सड़क निर्माण करवा रही है लेकिन जिन इलाको को सड़क की जरूरत थी वो अभी भी इंतजार कर रहे है क्या शासन इस पर कोई कार्यवाही करता है या सिर्फ मूकदर्शक बना रहता है
What's Your Reaction?