पालिका के निरीक्षण में कमियां मिलने पर डीएम ने कर्मचारियों के कसे पेंच
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी(जालौन) मंगलवार को जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद का निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न पटलों के कार्यों की हकीकत परख कर कमियां पाए जाने पर उन्होंने जिम्मेदारों को फटकार लगाते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
मंगलवार को उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल के साथ नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव की मौजूदगी में जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने पालिका भवन का निरीक्षण करके स्वच्छता की हकीकत को देखा। नगर में कराये जा रहे विकास एवं निर्माण कार्यों की पत्रावलियों का निरीक्षण गया। राज्य वित्त आयोग, 15 वें वित्त आयोग तथा पालिका निधि की फाइलों को देखा, कई फाइलों में ठेकेदारों के द्वारा अनुबंध पत्र में स्टांप आदि कागजात प्रस्तुत तो थे, लेकिन निर्माण कार्यों में अनुबंध नहीं थे। अधूरी फाइलों को देखकर निर्माण लिपिक सरफराज खान तथा अधिशासी अधिकारी वेद प्रकाश यादव को फटकार लगाते हुए कहा कि टेंडर प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। लेखाकार के पटल पर जिलाधिकारी ने पिछले वर्ष के कई भुगतान की पत्रावली एवं अकाउंटेंट की जानकारियां लेखाकार हरभूषण सिंह से ली। कंप्यूटर कक्ष में जिलाधिकारी ने स्थाई कर्मचारी, संविदा कर्मचारियों तथा आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की ड्यूटी का जायज लिया। सफाई डिपार्टमेंट में वाहनों को आवंटित होने वाले डीजल के विवरण व्यवस्था के कागजात देखें। राजस्व निरीक्षक रामभवन सिंह ने हाउस टैक्स वसूली, किराया वसूली तथा विभिन्न मदों में होने वाली राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए वसूली को बढ़ाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल को निर्देश दिए कि समय निकालकर एक वार्ड में दुकानों तथा मकान का सर्वे कराए। इसके बाद सभागार में जिलाधिकारी ने ईओ तथा कर्मचारियों के साथ बैठक की।
What's Your Reaction?