बैठक में सीएचसी की व्यवस्था पर हुई चर्चा

Jan 30, 2024 - 17:33
 0  59
बैठक में सीएचसी की व्यवस्था पर हुई चर्चा

अमित गुप्ता

कालपी जालौन

कालपी(जालौन) सरकारी चिकित्सालय में मरीजों को सुविधाओं को दिलाने के लिए विधायक विनोद चतुर्वेदी के द्वारा प्रयास तेज किया जा रहे हैं। इस संबंध में चिकित्सकों के साथ विधायक प्रतिनिधि मनोज चतुर्वेदी ने बैठक करके विकास कराने के लिए रणनीति तैयार की। 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी के परिसर में चिकित्साधीक्षक डॉ. दिनेश गुप्ता, डॉ. विशाल सचान, डॉ. शेख शहरयार, डॉ. गोपाल जी द्विवेदी के साथ विधायक प्रतिनिधि ने बैठक की चिकित्साधीक्षक ने अवगत कराया कि चिकित्सालय पतिसर में प्रकाश व्यवस्था के लिए विधायक विकास निधि से सोलर लाइट स्थापित कराई जाएं। इससे अंधेरे की समस्या दूर हो जाएगी। इसी प्रकार नवनिर्मित कोविड वार्ड तक सीसी सड़क के निर्माण करने पर चर्चा की गई। दूरभाषा से हुई वार्ता के तहत विधायक विनोद चतुर्वेदी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बीते वर्ष मरीजों की स्वास्थ्य की विभिन्न प्रकार की जांच कराने के लिए विधायक निधि से साढे तीन लाख रुपए की लागत से स्थापित कराई आधुनिक जांच मशीन कतिपय कारणों की वजह से बंद पड़ी हुई है। चिकित्साधीक्षक ने भरोसा दिलाया कि जांच किट मंगाकर जल्द ही जांच शुरू करने का कार्य किया जाएगा। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के तहसील अध्यक्ष सलीम अंसारी, प्रमुख अधिवक्ता जयवीर सिंह यादव के अलावा विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow