भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी अध्यक्ष पर जानलेवा हमले की उठाई सीबीआई जांच की मांग
अमित गुप्ता
संवाददाता
उरई (जालौन) भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर हुए जानलेवा हमले की सीबीआई जांच एवं सुरक्षा ब्यवस्था की मांग को लेकर आज गुरुवार को जन संघर्ष मोर्चा जयकरन सिंह, लाखन सिंह कुशवाहा, रामकृष्ण शुक्ला, डा. श्रद्धा चौरसिया, अशोक गुप्ता, गिरेन्द्र सिंह कछवाहा, संतराम कुशवाहा पूर्व विधायक माधौगढ़, आदित्य मिश्रा, जयदेव सिंह यादव, जगदीश गुप्ता, यशपाल सिंह निरंजन, अनिल शर्मा, सहित दर्जनों लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को भेंट करते हुए कहा कि भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर के ऊपर जिस तरह से प्राण घातक हमला किया गया उससे हम सब बेहद आक्रोशित व चिंतित है इस कांड़ में चार आरोपी पकड़े भी गये है जिन्होंने तंमचे से हमला करने की बात को स्वीकार किया है।जबकि आजाद का कहना है कि उन पर चलाई गयी गोली पिस्टल की है।भीम आर्मी चीफ पर हमले की सीबीआई जांच एवं पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध करायी जाये अन्यथा की स्थिति में जन संघर्ष मोर्चा लोकतांत्रिक तरीके आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
What's Your Reaction?