आज से दंपति संपर्क पखवारा और 11 जुलाई से जनसंख्या स्थिरता पखवारा मनेगा

Jun 26, 2023 - 18:43
 0  28
आज से दंपति संपर्क पखवारा और 11 जुलाई से जनसंख्या स्थिरता पखवारा मनेगा

रायबरेली , 26 जून   हर साल की तरह इस साल भी जनसंख्या स्थिरता पखवारा का आयोजन आगामी 11 से 24 जुलाई के मध्य किया जाएगा। इससे पूर्व 27 जून 10 जुलाई के मध्य दंपति संपर्क पखवारा का आयोजन किया गया है। इस दौरान लक्षित दंपति को परिवार नियोजन की जानकारी दी जाएगी और परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने पर जोर दिया जाएगा। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी(सीएमओ) डॉ. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि

इस वर्ष विश्व जनसंख्या दिवस "आजादी के अमृत महोत्सव में हम लें ये संकल्प परिवार नियोजन को बनाएंगे, खुशियों का विकल्प" थीम के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पखवारा के दौरान सभी चिकित्सा केंद्रों पर परिवार नियोजन साधनों और सेवाओं की उपलब्धता व मोबाइल प्रचार वाहन के माध्यम से कार्यक्रम के प्रति जागरुक करने के लिए प्रचार कराया जाएगा। प्रयास है कि अधिक लोग पखवाड़े से जुड़कर परिवार नियोजन के साधनों का लाभ उठाएं।

परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमारने बताया कि 27 जून से 10 जुलाई तक चलने वाले इस दंपति संपर्क पखवारा के दौरान आशा कार्यकर्ता अपने-अपने कार्य क्षेत्र की आबादी में योग्य दंपति यानि जिनको परिवार नियोजन के बारे में परामर्श की आवश्यकता है, को चिन्हित करने का काम करेंगी। 

कि इस अभियान में जिले भर की 2682 आशा कार्यकर्ता 15-49 साल की आयुवर्ग के 5.73 लाख याेग्य दंपतियों से संपर्क कर उन्हें परिवार नियोजन के लिए बास्केट ऑफ चॉइस के बारे में जानकारी देंगी। इस दौरान आवश्यकता पड़ने पर टेली काउंसिलिंग की भी मदद लेंगी। आशा कार्यकर्ता योग्य दंपतियों को छाेटे परिवार के लाभों के बारे में जानकारी देने के साथ ही उन्हें परिवार नियोजन के अस्थायी साधन खाने की गोलियों के अलावा अंतरा इंजेक्शन और आयूसीडी को अपनाने के लिए भी प्रेरित करेंगी। इच्छुक लाभार्थी के लिए पुरुष या महिला नसबंदी का पंजीकरण करेंगी। इस पखवारे के समापन के बाद संबंधित दंपति को परिवार नियोजन की सुविधाएं और सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow