बुंदेलखंड कुर्मी कल्याण समिति की वार्षिक बैठक एवं सम्मान समारोह संपन्न

Feb 25, 2024 - 20:38
 0  176
बुंदेलखंड कुर्मी कल्याण समिति की वार्षिक बैठक एवं सम्मान समारोह संपन्न

झांसी : बुंदेलखंड कुर्मी कल्याण समिति के तत्वाधान में प्रथम सत्र में केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक एवं सम्मान समारोह झांसी संग्रहालय पर संपन्न हुआ बैठक के बिंदु ग्रामीण बैठक ग्रामीण बैठक समाज के पुरोहितों को प्रशिक्षण देना, आधुनिक एवं प्राकृतिक खेती के लिए प्रशिक्षण देना, समाज की सामूहिक शादियां पर जोर दिया, महिला को सक्रिय एवं जागरूक करना, एवं व्यापार पर विशेष चर्चा की गई l मुख्य अतिथि झांसी, जालौन,ललितपुर की लोकप्रिय एमएलसी श्रीमती रमा आर पी निरंजन ने सरदार वल्लभभाई पटेल की चित्र पर माल्यार्पण कर द्वितीय सत्र का शुभारंभ किया l कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरसराय ब्लॉक प्रमुख टीकाराम पटेल ने की श्रीमती रमा आरपी निरंजन ने कहा है कि महिलाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त कर राजनीति में सक्रिय भूमिका निभानी होगी l टीकाराम पटेल ने कहा है कि समाज को एकत्रित होकर राजनीतिक हिस्सेदारी प्राप्त करने के लिए जोर देना होगा l तभी हमारा समाज सशक्त और मजबूत होगा l विशिष्ट अतिथि के रूप में शंभू नाथ पटेल प्रदेश महासचिव बिहार, डा प्रताप सिंह, डा पी एल वर्मा, छत्रशाल निरंजन, डा डी एस सचान, किरन पटेल, आर पी वर्मा, बुंदेलखंड के समस्त जिलों के जिला अध्यक्ष जिला महामंत्री एवं सम्मानित स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे l समिति द्वारा विशेष क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए श्रीमती रमा आर पी निरंजन ने शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया जिसमें सम्मानित विभूतियां में डा रामबाबू सिंह, डॉ विद्या चौधरी, चंद्रशेखर वर्मा, फूलचंद सचान, डा अमरनाथ कटियार, वीर सिंह पटेल, मुंगी प्रसाद पटेल, जानकी प्रसाद मुखिया, जयप्रकाश पटेल, उषा सचान, धर्मपाल पटेल, हरिशंकर पटेल, डॉ राम लखन पटेल, राम सिंह पटेल, अनिल पटेल, बिटौली देवी, दशरथ पटेल, कैलाश पटेल, ओम प्रकाश पटेल, उदल सिंह पटेल, विश्व प्रकाश पटेल, गजराज सिंह पटेल आदि लोगों को सम्मानित किया गया मंच संचालन राघवेंद्र पटेल ने किया l अंत में आभार शिव शंकर पटेल एवं एल आर पटेल ने व्यक्त किया l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow