सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर निकाली भव्य शोभायात्रा

Nov 1, 2023 - 10:59
 0  184
सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर निकाली भव्य शोभायात्रा

प्रेस विज्ञप्ति

एमएलसी रमा निरंजन ने किया शोभायात्रा का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ 

झांसी सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148 वी जयंती पर बल्देव भाई पटेल जू. हाई स्कूल मंडी रोड झांसी , बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति महानगर एवं युवा पटेल वाहिनी महानगर झांसी के संयुक्त तत्वाधान में अखंड भारत के निर्माता भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 148 वी जयंती पर विशाल पद भव्य शोभा यात्रा निकाली गई lरैली का शुभारंभ बल्देव भाई पटेल जू. हाई स्कूल मंडी रोड झांसी से मुख्य अतिथि श्रीमती रमा आर पी निरंजन एम एल सी ने हरीझंडी दिखा कर किया। रैली लक्ष्मी गेट, बड़ा बाजार, मानिक चौक, कोतवाली,रानीलक्ष्मी बाई पार्क, जीवंसाह, इलाइट से पटेल चौक ( इलाहाबाद बैंक चौराहे ) पर रैली एक गोष्टि मे परिवर्तित हो गई l जिसके मुख्यातिथि श्रीमती रमा आर पी निरंजन एम एल सी झांसी, ललितपुर, जालौन evn अध्यक्षता डॉ प्रताप सिंह पूर्व एडी हेल्थ उत्तर प्रदेश सरकार ने की कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रूप में डॉ पी एल वर्मा, छत्रशाल निरंजन, कालका प्रसाद पटेल राष्ट्रीय सचिव अपना दल एस , झांसी मा. शिव शंकर पटेल केंद्रीय अध्यक्ष, गोटी राम निरंजन जिला अध्यक्ष, नंदकिशोर पटेल जिला महामंत्री, अंजना जितेंद्र पटेल, अरविंद सचान अधिशासी अभियंता , मनोज पटेल संरक्षक युवा, शैलेंद्र पटेल बब्बू केंद्रीय अध्यक्ष युवा, रामपाल निरंजण, धर्मपाल निरंजन, डा आर के निरंजन , गोविंद्र पटेल केंद्रीय अध्यक्ष शिक्षा, लवलेश सिंह केंदीय अध्यक्ष विधि पीतांबर पटेल आदि लोग उपस्थित रहे lमुख्य अतिथि व अध्यक्षता एवं विशिस्ट अथितियों ने पटेल चौक पर पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । मुख्य अथिति महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरदार पटेल जी ने स्वतंत्रता के बाद देश की छोटी-छोटी रियासतों को एक सूत्र में पिरोने का काम किया था जिसके करण अखंड भारत का निर्माण हुआ एवं विद्यालय से आए हुए समस्त छात्रों को सरदार पटेल के पद चिन्हों पर चलने की सलाह दी ।

अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर प्रताप सिंह ने कहा की सरदार पटेल कुशल राजनीतिक थे एवं जन संकल्पित व्यक्ति थे इसलिए उन्हें आयरन मैन कहा जाता है पैदल यात्रा में जगह जगह विभिन्न संगठनों द्वारा द्वारा एवं समाज सेवियों द्वारा शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई बड़ा बाजार में वंदना बुक सेंटर की ओर से शोभायात्रा में उपस्थित सभी लोगों को फल वितरण किए गए एवं लक्ष्मीबाई पार्क पर उषा सचान हनी ब्यूटी पार्लर द्वारा विद्यालय के बच्चो को नाश्ता कराया गया शोभायात्रा में श्रीमती सीमा श्रीमती रेखा श्रीमती अनीता श्रीमती दीपा श्रीमती प्रीति प्रतीक्षा फिजा सपना नेहा मधु तमन्ना अंशिका हेमलता नेहा वंशिका अजैना श्रीमती प्रतिमा श्रीमती ब्रिज कुमारी श्रीमती मालती रविंद्र प्रशांत विजय डॉ सुरेश डॉ विक्रम मुकेश सचान, रामगोपाल निरंजन, राजेन्द्र पटेल, सानंद सचान, राकेश सचान, अरुण सचान, जी एस सचान, प्रेम पटेल, पर्वत पटेल, लाखन पटेल,राघवेंद्र पटेल, नरेंद्र पटेल, बी एल पटेल, राम सजीवन निरंजन, निर्मल पटेल दीपक पटेल, मोहित पटेल,आशीष पटेल, इंजी अनूप पटेल, दिलीप पटेल, राजकुमार पटेल, मीरा निरंजन, भरत पटेल, महिपाल पटेल, दिनेश सिंह, रंजीत पटेल उदित निरंजन देवेंद्र पटेल एडवोकेट केहर सिंह, प्रेम पटेल, सुनील पटेल, सौरभ पटेल, संकेत पटेल धावरी मनोज पटेल लौड़ी, एवं विद्यालय के समय छात्राओं के अभिभावक एवं विद्यालय के शुभचिंतक उपस्थित रहे हैं मंच संचालन प्रमिलेष निरंजन ने किया l अंत में सभी अतिथियों का आभार बलदेव भाई पटेल जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य स्केन्द्र पटेल ने व्यक्त किया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow