ए आर टी ओ ने चलाया सघन चैकिंग अभियान
कोंच(जालौन) ए आर टी ओ ने नगर के मुख्य चौराहों पर सघन चैकिंग अभियान चलाया जिससे बाहन चालकों में हड़कम्प मच गया और बाहन चालक इधर उधर भागते नजर आए
ए आर टी ओ राजेश सिंह ने दिन शुक्रवार को नगर में आकर सघन बाहन चैकिंग अभियान दलबल के साथ चलाया तो बाहन चालकों में हड़कम्प मच गया लेकिन ए आर टी ओ ने मुख्य मार्गों पर जगह जगह घूमकर बाहन चालकों को रोककर उनके प्रपत्र मांगे जिनमें से कई बाहन चालक प्रपत्र नहीं दिखा पाए और इस तरह 28 मोटर साइकिलों का चालान राजेश सिंह द्वारा किया गया वहीं 5 आपे चालक भी सघन चैकिंग अभियान में चैक किये गए जिनमें से चार आपे के प्रपत्र न होने पर उन्हें कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया और एक आपे चालक द्वारा प्रपत्र मंगा लेने पर उसे छोड़ दिया गया उक्त चैकिंग अभियान में बाहन चालकों में अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला और नियम विरुद्ध चला रहे बाहन चालकों को इधर उधर भागते हुए देखा गया चैकिंग के दौरान राजेश सिंह ने बाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि अपने अपने बाहनों के समस्त प्रपत्र पूर्ण रखें और हैलमेट/सीट बैल्ट का प्रयोग करें।
What's Your Reaction?