मोटर साइकिल में टक्कर मार किया घायल

कोंच(जालौन) अधिवक्ता रामहरि कुशवाहा ने दिन शनिवार को कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मै अपनी मोटर साइकिल नम्बर यू पी 92 बी 6941 से समय करीब दिन के 12 बजे मुंसिफ न्यायालय जा रहा था और जैसे ही नाथूराम पुरोहित बालिका इंटर कालेज के सामने से गुजरा तभी सामने से आ रहे टेम्पो यू पी 92 टी 5174 के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए मुझे जोरदार टक्कर मार दी जिससे मै सड़क पर गिरकर घायल हो गया और मौका पाकर टेम्पो चालक फरार हो गया अधिवक्ता रामहरि कुशवाहा ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?






