हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में सुनाया की बच्ची ने यू पी में हांसिल किया चौथा स्थान
कोंच(जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम सुनाया हाल निवासी बघोरा उरई ईसका ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश में चौथा स्थान हासिल कर जिला जालौन का नाम रोशन करने वाली ईसका का सपना इंजीनियर बनकर देश की सेवा करने का है वह जिले में दूसरे नंबर पर हैं और प्रदेश के टॉपरों की टॉपटेन की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। जालौन की कोंच तहसील के ग्राम सुनाया की रहने वाली ईसका के पिता एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय मानपुरा में अनुदेशक के पद पर कार्यरत है माता गीता देवी ग्रहणी हैं ईसका अपने दादा जी डॉ राजेन्द्र कुमार की सबसे प्रिय नातिन हैं ईसका तीन बहनों में पहले नंबर की हैं। ईसका ने हाई स्कूल में भी जिले में दूसरा और प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया वह दिन में छह से आठ घंटे पढ़ाई करती हैं।वह जालौन के उरई सरस्वती ज्ञान मन्दिर की छात्रा हैं।इशिका अपने गांव सुनाया आने पर ग्रामवासियों ने फूल माला पहनाकर इशिका को मिठाई खिला कर मुंह मीठा किया पंडित रामजीवन चतुर्वेदी राघवेंद्र राठौर उपेंद्र गंगोरिया प्रभाकर चंदोलिया मनीष सुनील रूपेंद्र पटेल कन्हैया लाल भास्कर जितेंद्र विक्की चेनु अग्रवाल विशाल ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?