मदारीपुर मार्ग की सड़क का सुदृढ़ीकरण कार्य का विधायक ने किया भूमि पूजन

अमित गुप्ता
कालपी जालौन 220 कालपी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जोल्हूपुर - मदारीपुर मार्ग की उपेक्षित पड़ी 20 किलोमीटर लंबी सड़क का सुदृढ़ीकरण के कार्य का भूमि पूजन क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी के द्वारा किया गया। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही कई अन्य नई सड़कों के निर्माण की सौगात क्षेत्र वासियों को मिल जाएगी।
कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग खंड 3 के तत्वावधान में ग्राम नियामतपुर चौराहे में आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि इससे पहले कालपी नगर के मुख्य बाजार टरनंनगंज की सड़क का निर्माण कराया जा चुका है। आटा - इटौरा मार्ग का निर्माण अधीन है। बाढ़ को रोकने के लिए 25 करोड़ की लागत से यमुना नदी के किनारे रिटर्निंग बाल का निर्माण कराया गया है। यह सड़क राठ (हमीरपुर )से शुरू जोल्हूपुर होकर मदारीपुर औरैया तक जुड़ी हुई है। यह सड़क तीन जनपदों को समेटे है।
उन्होंने कहा कि सड़कों की समस्याओं का निदान करना शासन तथा मेरी प्राथमिकता है। इस अवसर पर क्षेत्र नागरिकों ग्राम प्रधानों, विभागीय इंजीनियर तथा कर्मचारियों के द्वारा क्षेत्रीय विधायक का स्वागत किया गया। समारोह में लोक निर्माण विभाग खंड 3 के सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार, अवर अभियंता बृजेंद्र सिंह,अवर अभियंता अरुण कुमार,अवर अभियंता राजेन्द्र सिंह प्रधान पवन दीप निषाद, रमेश मिश्रा समेत भारी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक शामिल रहे।
What's Your Reaction?






