भिन्न - भिन्न घटनाओं में किशोरियों को भगाने तथा छेड़खानी में लिप्त आरोपियों को भेजा जेल

अमित गुप्ता
कालपी (जालौन) कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पिछले सप्ताह दो भिन्न-भिन्न घटनाओं में किशोरियों को भगाने तथा छेड़खानी की घटनाओं को अंजाम देने की घटनाओं में लिप्तआरोपियों को अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया
कालपी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी ने बताया कि पिछले दिनों महेवा विकास खंड के एक ग्राम से किशोरी के साथ छेड़खानी की घटना का अंजाम देने वाले नामजद आरोपी अर्जुन सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी ग्राम बैरई थाना कालपी को वरिष्ठ उपनिक्षक राजेश कुमार सिंह की पुलिस टीम ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। उन्होंने अवगत कराया है कि दिनांक 7-4-25 को नगर के मोहल्ला रामचबूतरा से 17 वर्षीय किशोरी को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने की उक्त घटना की विवेचना टरनंनगंज चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक रणधीर सिंह के द्वारा की जा रही थी। घटना की विवेचक ने 6 दिन के बाद सकुशल किशोरी को बरामद कर लिया। जबकि आरोपी पड़ोसी युवक आफताब पुत्र इरशाद उर्फ कल्लू निवासी राम चबूतरा को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनों आरोपियों को सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया गया है। तथा विधिक कार्रवाई की गई हैं।
फोटो - पुलिस के शिकंजे में आरोपी
What's Your Reaction?






