थाना समाधान दिवस आयी 04 शिकायतें मौके पर निस्तारण शून्य

Apr 12, 2025 - 17:53
 0  41
थाना समाधान दिवस आयी 04 शिकायतें मौके पर निस्तारण शून्य

कोंच (जालौन) दिन शनिवार को कोतवाली परिसर में जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार की मौजूदगी में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें 04 फरियादियों ने अपनी अपनी समस्या से सम्बंधित प्रार्थना पत्र अधिकारियों के समक्ष रखकर उनके निस्तारण की मांग की जिस पर अधिकारियों द्वारा मौक़े पर किसी भी प्रार्थना पत्रों का निस्तारण नहीं हो सका अधिकारिओं ने आये हुए प्रार्थना पत्रों को सम्बंधित अधिकरियों को सौंपते हुए उन्हें जल्द से जल्द निस्तारण का आदेश दिया इस दौरान डी एम ने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर गुणवत्ता एवं पारदर्शिता के साथ किया जाए जिससे किसी भी पक्ष को हानि न हो और डी एम ने लेखपालों को निर्देशित करते हुए कि आय प्रमाणपत्र पर सही आय की रिपोर्ट लगाई जाए अगर जांच के दौरान गलत पायी जाती है तो सम्बंधित के खिलाफ कड़ीं कार्यवाही की जाएगी वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जो भी शिकायतें आयी है इसका निस्तारण जल्द और पारदर्शिता के साथ किया जाए और जहाँ भी समस्या के निस्तारण में पुलिस बल की जरूरत है समय से पुलिस बल उपलब्ध कराया जायेगा ताकि समस्या का हल निकल सके इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह तहसीलदार पवन पटेल पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ देवेंद्र पचौरी नायब तहसीलदार सादुल्लाह खान प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार पांडेय नगर पालिका से सफाई निरीक्षक हरीशंकर निरंजन बरिष्ठ उपनिरीक्षक अभिलाष मिश्रा उपनिरीक्षक नितिन कुमार सदर लेखपाल अखलेश कुशवाहा सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow