निर्वाचन कार्य में वाहन उपलब्ध न कराने पर दर्ज होगी रिपोर्ट- राजेश कुमार

May 14, 2024 - 18:15
 0  88
निर्वाचन कार्य में वाहन उपलब्ध न कराने पर दर्ज होगी रिपोर्ट- राजेश कुमार

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता

उरई, जालौन। संसदीय क्षेत्र में पांचवें चरण के तहत 20 मई को मतदान होगा। मतदान की तैयारियों में प्रशासन युद्धस्तर पर जुट गया है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने वाहन स्वामियों को अधिग्रहण आदेश प्राप्त करने के बाद समय से निर्वाचन कार्य में चालक के साथ वाहन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। जनपद में सकुशल वाहन व्यवस्था के दृष्टिगत पोलिंग पार्टी की रवानगी हेतु तीनों विधानसभा उरई,कालपी,माधौगढ को मिलाकर कुल-315 बसें व सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, पुलिस बल एवं अन्य के प्रयोग हेतु कुल-657 छोटी वाहन जिसमें बोलेरो,जायलो, स्कार्पियो,टवेरा,ईको,टीयूवी,अर्टिगा,इनोवा लगायी गयीं हैं।

जनपद में पंजीकृत समस्त प्राइवेट बसों स्कूल बसों एवं छोटी वाहनों बोलेरो,जायलो,स्कार्पियो,टवेरा,ईको,टीयूवी,अर्टिगा,इनोवा के अधिग्रहण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जिस वाहन स्वामी को अभी तक अधिग्रहण आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। वह तत्काल अपने वाहन का अधिग्रहण आदेश कार्यालय सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी उरई से सम्पर्क स्थापित कर प्राप्त कर लें व समस्त वाहन स्वामी अपना वाहन निर्धारित तिथि,समय व स्थान पर प्रभारी अधिकारी, यातायात को अवश्य प्राप्त करायें। साथ ही जिन वाहन स्वामियों द्वारा अपनी वाहन निर्वाचन से मुक्त कराने हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया हैं उनको भी सूचित किया जा रहा है। कि जिन वाहन स्वामियों के प्रार्थना पत्र को निरस्त किया गया है उनको दूरभाष के माध्यम से सूचित किया जा रहा है, वह अपना वाहन निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर प्रभारी अधिकारी, यातायात को अवश्य प्राप्त करायें। वाहन स्वमी द्वारा अपना वाहन उपलब्ध न कराने की दशा में वाहन स्वामी के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफ0आई0आर0) दर्ज करा दी जायेगी एवं वाहन को ब्लैक लिस्ट करते हुए वाहन के पंजीयन व परमिट एवं वाहन स्वामी के चालक लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी, जिसका समस्त उत्तरदायित्व वाहन स्वामी का होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow