नाला की जल निकासी के लिए लोगों ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन

Jun 11, 2024 - 19:41
 0  44
नाला की जल निकासी के लिए लोगों ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन)। शहर के बार्ड नम्बर-6 व 11 तुफैलपुरवा तथा इंदिरानगर के दर्जनों लोगों आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भेंट करते हुए बताया कि नाले की जल निकासी सरबती राजपूत के मकान तक ही नाले का निर्माण है इसके बाद पानी फील्ड की बीच वस्ती में बह रहा है। जिससे पानी खेतों में जा रहा है तथा बार्ड नम्बर-6 की मुख्य गलियों में जल भराव होने लगा है। उक्त समस्या से बार्ड में बच्चों को स्कूल जाने एवं मरीजों को अस्पताल जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है जो परेशानी का सबब बनती जा रही है। मुहल्ले के लोगों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि उक्त नाले से बह रहे पानी को ब्लू हैविन पार्क के पीछे से रेलवे लाइन तक नाले की खुदाई करवा कर नया नाला बनवा कर पानी को डाल दिया जाये तो यहां की जनता को जल भराव से निजात मिल सकती है। ज्ञापन देने वालों में बार्ड नम्बर- 11के सभासद ज्योति नरेश कुमार, मंजू रविन्द्र राजपूत सभासद बार्ड नम्बर-6, रमेशचंद्र, रामदास, लेखपाल, सीताराम, मकुंदीलाल, मइयादीन, रामबिहारी, बृजकिशोर सहित दर्जनों लोग मौजूद  रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow