भाजपाइयों के विरोध का असर बेअसर, हनक दिखाते हुए पुलिस अधीक्षक ने ताश के पत्तों की तरह फेंटे 23 दरोगा
0कोंच कोतवाली के एसएसआई उदय प्रताप सिंह उरई कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक बनाया गया
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन)। भाजपा के एक धड़े के अपने विरोधी अभियान को बेअसर साबित करते हुए पुलिस अधीक्षक इरज राजा ने शनिवार को चौकी इन्चार्जों सहित 23 उप निरीक्षकों के एक मुश्त तबादलों की सूची जारी कर दी। इसमें लम्बे समय से पदस्थ उरई कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक रंधीर सिंह को उनकी अच्छी कार्यशैली को देखते हुए इसी पद पर कोंच कोतवाली में तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक ईराज राजा की इस कार्रवाई से असंतुष्ट भाजपा नेताओं के मनोबल को एक और झटका लगा है। तबादलों में निर्विवाद तरीके से कार्य कर रहे बस स्टैंड चौकी इंचार्ज अनुज पंवार पर गिरी गाज को ले कर लोग अचरज जता रहे हैं। उन्हें लाइन हाजिर किया गया है जबकि कोंच कोतवाली की खेडा चौकी के प्रभारी रिंकू चौधरी को उरई बस स्टैंड चौकी की कमान सौंप दी गयी है। थाना कदौरा के उप निरीक्षक प्रवीण कुमार को भेंड चौकी का नया इंचार्ज बनाया गया है। कोंच कोतवाली के एसएसआई उदय प्रताप सिंह उरई कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक बनाए गए हैं। उरई कोतवाली की मंडी चौकी के कुख्यात कहे जाने वाले इंचार्ज सुरेन्द्र कुमार भी लाइन हाजिर किये गए हैं हालांकि उनका स्थान लेने के लिए लाइन से राज कुमार निगम भी कम चर्चित नहीं हैं।
थाना डकोर की काबिलपुरा चौकी के प्रभारी अंकुर भाटी को एस पी ने अपने नए पी आर ओ के बतौर चुना है। वर्तमान पीआरओ संजीव कुमार को जालौन चौकी की बागडोर मिल गयी है। दूसरी ओर यहाँ के अभी तक प्रभारी रहे दामोदर सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। रामपुरा थाने की जगम्मनपुर चौकी के इंचार्ज विनोद कुमार सिंह को यहाँ से कालपी कोतवाली की टरननगंज चौकी के इंचार्ज के बतौर स्थानांतरित किया गया है। थाना रेंढर के उप निरीक्षक हरिकृष्ण को जगम्मनपुर चौकी की कमान दी गयी है। कुठौंद के वरिष्ठ उप निरीक्षक शशांक वाजपेयी को कोंच की खेडा चौकी का और यहाँ के अभी तक के प्रभारी जितेन्द्र सिंह चंदेल को कालपी कोतवाली की महमूदपूरा चौकी का प्रभारी बनाया गया है। संतोष कुमार शुक्ला को महमूदपुरा से काबिलपुरा चौकी इंचार्ज के रूप में स्थानांतरित किया गया है।
इनके अलावा उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह को माधौगढ़ से और वीरेन्द्र कुमार सिंह, उदय पाल सिंह व् नरेश कुमार को नदीगांव थाने से लाइन भेजा गया है जबकि लाइन से शैलेन्द्र कुमार थाना माधौगढ़ और शिव नारायण , रामौतार व जन्डेल सिंह नदीगांव थाने मैं पदस्थ किये गए हैं
What's Your Reaction?