परिवार परामर्श टीम के सहयोग से 5 परिवारों में कराया गया समझौता
रिपोर्टर महेंद्र सिंह यादव आज तक मीडिया
उरई जालौन महिला परिवार परामर्श केन्द्र की टीम में शामिल उ0नि0 पूनम यादव प्रभारी महिला परिवार परामर्श केन्द्र,म0का प्रियंका श्रीवास्तव,श्री विनोद पाठक,श्रीमती अंजू शर्मा,सुश्री मंजू रानी,श्री राजेश शर्मा,श्री नसीम खां,श्री अरविन्द दीक्षित आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
महिला परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा द्वारा वैचारिक मतभेद की वजह से टूटने वाले परिवार के विवादों को निरन्तर सुना जा रहा है इन विवादों में महिला पुलिस अधिकारी व अन्य नामित सदस्यों द्वारा पति/पत्नी एवं अन्य परिजनो के मध्य उपजे विवाद में उनकी काउंसलिगं कर समझा बुझा कर बिखरने से बचाया गया ।
परिवार परामर्श केन्द्र में आये मामलों में से पांच मामलों में आज आपसी सहमति के आधार पर समझौता कराया गया। जिसमें पहले मामले में श्रीमती वीनू पत्नी रघुवीर कुमार निवासी रूरा थाना सिरसकलार जनपद-जालौन का पति-पत्नी के विवाद में समझौता कराया गया।श्रीमती साधना पत्नी रविन्द्र सिंह निवासी ग्राम डगरू का पुरवा थाना कुठौन्द जनपद-जालौन का पति-पत्नी के विवाद में समझौता कराया गया। तीसरे मामले में श्रीमती ज्योति पत्नी रिंकू निवासी ग्राम लाड़पुर थाना डेरापुर जनपद कानपुर देहात का पति-पत्नी के विवाद में समझौता कराया गया। चौथे मामले में श्रीमती जानकी पत्नी हरगोविन्द निवासी ग्राम पिपराया थाना आटा जनपद-जालौन का पति-पत्नी के विवाद में समझौता कराया गया। पांचवें मामले में श्रीमती नाजनी पत्नी मुमताज शाह निवासी ग्राम ऐर थाना डकोर जनपद-जालौन का पति-पत्नी के विवाद में समझौता कराया गया।
What's Your Reaction?