सियाचिन ग्लेशियर से शहीद की शहादत स्थल से मिट्टी को गांव भेजा गया

अमित गुप्ता
उरई जालौन
जालौन ( रामपुरा ) गनर बालक रामपाल सन 2002 में 1881 लाइट एयर डिफेंस रेजीमेंट में रहते हुए सियाचिन ग्लेशियर में ऑपरेशन मेघदूत के दौरान पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलीबारी में शहीद हुए थे । आज 22 वर्षों के बाद उनकी बटालियन के द्वारा शहादत स्थल ग्लेशियर से शहीद के द्वारा अपने प्राणों को बलिदान करने वाली जगह की मिट्टी को लेकर बटालियन के दो सैनिक सूबेदार बृजेश कुमार और सिपाही फूल सिंह उनके गांव राठौरनपुरा में लेकर के आए तथा उनकी बटालियन के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस मौके पर पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन की माधौगढ़ तहसील के अध्यक्ष नायब सूबेदार अनिल कुमार राठौर, हवलदार तिलक सिंह, सिपाही ज्ञान सिंह, सूबेदार चंद्रभान , सिपाही नृपत सिंह, श्रीमती पार्वती देवी ( शहीद की वीरांगना), विजय राम पाल ( ग्राम प्रधान) सहित कई पूर्व सैनिक और ग्रामवासीयों ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले।
वतन पर मिटने वालों का बाकी यही निशान् होगा
What's Your Reaction?






