सेवानिर्वित पटेल कल्याण समिति ने माँ के नाम एक वृक्ष के तहत किया वृक्षारोपण

कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम भदारी में सेवा नृवित्त पटेल कल्याण समिति ने दिन रबिवार को शारदा प्रसाद मुखिया के सौजन्य से माँ के नाम एक वृक्ष कार्यक्रम के अंतर्गत बृहद वृक्षा रोपण किया इसके उपरांत एक गोष्ठी का आयोजन प्रो.बीरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता एवं ग्राम प्रधान अशोक कुमार के मुख्य आतिथ्य में किया गया गोष्ठी में वृक्षों के महत्व को बताया गया और उपस्थित जनसमूह ने वृक्ष लगाने का संकल्प लिया गया गोष्ठी में मुख्य अतिथि ने बोलते हुए कहा कि वृक्ष हमें औषधीय तत्व प्राण वायु फल लकड़ी आदि देते हैं जो हमारे जीबन में अत्यधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि हम।लोगों ने अभी हाल ही में कुछ वर्ष पूर्व कोरोना काल देखा है जिसमें प्राण वायु के अभाव में कई लोगों ने अपना जीबन खो दिया वहीं बृक्षों से होने बाले जलवायु परिवर्तन को ही रोकने में मदद मिलती है इसलिए हमें औषधीय फलदार वृक्ष अधिक से अधिक लगाने चाहिए और उनकी सुरक्षा भी करना हमारा नैतिक दायित्व है इसी कड़ी में मुख्य अतिथि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए एक वृक्ष माँ के नाम लगाए जाने की प्रत्येक व्यक्ति से अपील की इस दौरान कुंज विहारी पूर्व प्रधानाचार्य लाखन सिंह राम प्रकाश शिव प्रसाद राम प्रताप नीरज कुमार राजा भैया अशोक कुमार लाल प्रताप गौरब कुमार रूप सिंह गोविंद सहित तमाम।लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






