भाजपा नगर अध्यक्ष ने फ़ाइलेरियारोधी दवा खाकर अभियान का किया शुभारम्भ

Aug 11, 2024 - 16:42
 0  29
भाजपा नगर अध्यक्ष ने फ़ाइलेरियारोधी दवा खाकर अभियान का किया शुभारम्भ

रायबरेली, 10 अगस्त 2024 जनपद में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के नगर अध्यक्ष अखिलेश तिवारी ने जिला चिकित्सालय में फ़ाइलेरियारोधी दवा खाकर अभियान का शुभारम्भ किया | नगर अध्यक्ष ने कहा कि मैनें फ़ाइलेरियारोधी दवा का सेवन किया है और मैं स्वस्थ हूँ | इसलिए सभी लोग फ़ाइलेरियारोधी दवा का सेवन करें और जनपद को फ़ाइलेरियामुक्त बनाने में सहयोग करें | यह दवा सुरक्षित है | 

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरन्द्र सिंह ने भी फ़ाइलेरियारोधी दवा का सेवन किया और कहा कि आईडीए अभियान 10 अगस्त से शुरू होकर दो सितम्बर तक चलेगा | इस अभियान में तीन फ़ाइलेरियारोधी दवाएं एल्बेन्डाजोल डाईइथाइल कार्बामजीन(डीईसी) और आइवरमेक्टिन खिलाई जाएँगी जो कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर खिलाएंगे | इसलिए जब भी स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर पर फ़ाइलेरियारोधी दवा खिलायें तो खाने में आनाकानी न करें कि-अभी कुछ खाया नहीं है आदि | दवा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के सामने ही खानी है | फ़ाइलेरियारोधी दवा गर्भवती, एक साल से कम आयु के बच्चों और अति गंभीर बीमारी से पीड़ित को छोड़कर सभी को खानी है | बस एक बात का ध्यान रखें कि खाली पेट दवा का सेवन नहीं करना है |

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि फ़ाइलेरिया बीमारी मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी है जो कि ठीक नहीं होती है | व्यक्ति को आजीवन इस बीमारी के साथ जीना पड़ता है और यह व्यक्ति को दिव्यांग बना देती है | इस बीमारी से बचाव का उपाय है मच्छर से बचना और फ़ाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करना | आईडीए अभियान के तहत लगातार तीन साल तक फ़ाइलेरियारोधी दवा का सेवन कर इस बीमारी से बचा जा सकता है |

इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला चिकित्सालय, पुरुष जिला मलेरिया अधिकारी, समस्त मलेरिया स्टाफ वह पीसीआई से किरण पांडे उपस्थित रहे और फ़ाइलेरियारोधी दवा का सेवन किया |

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow