हिंदुस्तान मेरी जान,के नारों के साथ निकाली तिरंगा यात्रा

Aug 11, 2024 - 19:05
 0  104
हिंदुस्तान मेरी जान,के नारों के साथ निकाली तिरंगा यात्रा

अमित गुप्ता 

कदौरा जालौन 

कदौरा/जालौन कदौरा बीते बर्षो से लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिनमे यात्रा के दौरान सैकड़ो की संख्या में लोग बाईक व हाथो में तिरंगा लेकर यात्रा में शामिल रहते है

भारतीय जनता पार्टी के आवाह्न पर युवा मोर्चा के अध्यक्ष राहुल परिहार व मंडल उपाध्यक्ष रवि शिवहरे के नेतृत्व में रविवार को इंडियन बैंक प्रांगण से सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मोटर साइकिल पर सवार होकर देश भक्ति की भावना से प्रेरित होकर विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई इस दौरान नारों से हिंदुस्तान जिंदाबाद, सारे जहां से अच्छा हिंदोस्ता हमारा के नारों से नगर गूंज उठा,तिरंगा यात्रा का शुभारंभ रवि शिवहरे द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया,जो इंडियन बैंक प्रांगण से होते हुये मैन बाजार सब्जी मंडी,बस स्टैंड होते हुये वापस होते हुये इंडियन बैंक प्रांगण आकर समाप्त हुई इस दौरान सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे

इस दौरान युवा मोर्चा के अध्यक्ष राहुल परिहार ने कहा कि देश की आजादी में अपने बुजुर्गों के बलिदान को याद करने के लिए यह यात्रा निकाली गई है जिसका मकसद सिर्फ इतना है कि जिन्होंने देश के खातिर अपनी बलिदानो की आहुति दी है उनको याद कर सके 

इस दौरान,नगर पंचयात अध्यक्षता अर्चना शिवहरे,मंडल अध्यक्ष बब्लू शुक्ला,जगत नारायण विश्वकर्मा,प्रधान नवनीत मिश्रा,आयुष शर्मा,रेनू वर्मा,आदि लोग मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow