बेरी से कदौरा मार्ग पूरी तरह से हुआ जर्जर, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
अमित गुप्ता
संवाददाता
कदौरा /जालौन 13 जुलाई कदौरा से बेरी तक जाने वाला रोड जर्जर स्थिति में है जिले में आवागमन का एकमात्र साधन सड़क परिवहन है मगर सड़क इतनी जर्जर हो गयी है की यात्रा करना मुश्किल हो रहा है जनपद के मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर कुरारा विकासखंड क्षेत्र के बेरी ग्राम पंचायत गांव से कदौरा संपर्क मार्ग पिछले 5 सालों से जर्जर हो चुका है अंतर्जनपदीय सीमा को जोड़ने वाला यह संपर्क मार्ग की दूरी 13 किलोमीटर की दूरी जिस पर 2 से 4 फीट तक के गड्ढे हैं जिसमें आवागमन बाधित हो रहा है इस खराब सड़क के चलते व्यापार भी प्रभावित हो रहा है ग्रामीणों ने बताया है कि मंत्री विधायक, सांसद आदि नेताओं का आवागमन चुनाव के समय से होता आ रहा है सब लोगों ने वादे किए लेकिन हालात जहां के कहां पर हैं अब तक प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है इसके साफ जाहिर होता है कि सरकार को गड्ढा मुक्त दावे फेल नजर आ रहे हैं वही प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी कहीं जा सकती है जबकि खदानों का संचालन होने पर इस रोड से हजारों ट्रकों की आवाजाही होती है और खनन के मामले में बेरी और भेड़ी गांव जनपद की टॉप लिस्ट पर आता है उचित समय पर सरकारी आला अफसरों व जनप्रतिनिधियों सहित रोजाना गुजरते हैं सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो चुके हैं जिससे लोगों को बरसात के समय निकलना मुश्किल पड़ता लेकिन ग्रामीणों द्वारा कई बार चुनाव बहिष्कार किया और प्रशासनिक अधिकारी दावे कर सब भूल जाते हैं और सड़कें ज्यो ज्यो बनी हुई है
What's Your Reaction?