एसडीम को औचक निरीक्षण में विद्यालय में मात्र एक छात्र उपस्थित मिला
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय के निर्देशन में एसडीम सुशील कुमार सिंह ने वुधवार को नगरीय क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने एक स्कूल में मात्र एक छात्र मिलने पर नाराजगी जताते हुए शिक्षकों से विद्यालय में छात्राओं की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।
वुधवार को उप जिलाधिकारी औचक तरीके से परिषदीय विद्यालय रावगज में पहुंचे यहां विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं की उपजिला अधिकारी के द्वारा 16 विधार्थीयो की गणना की गई। प्रभारी प्रधानाध्यापक सज्जाद खां से विद्यार्थियों की कम संख्या देखकर एसडीएम ने कहा कि विद्यालय में अधिक से अधिक संख्या में बच्चों के दाखिले किये जायें। कोई भी बच्चा पढ़ने से वंचित न रह सके। इसी तरह कन्या पाठशाला में निरीक्षण के दौरान मात्र एक छात्र उपस्थित मिला। जबकि विधालय में 34 विधार्थी पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा व्यवस्था की एक गोल लापरवाही है यूपी जिला अधिकारी के द्वारा रिपोर्ट आख्या तैयार करके उच्च अधिकारियों को प्रेषित की जा रही है।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी के द्वारा मध्याह्न भोजन की हकीकत परखी। तथा मिड डे मील योजना के तहत विद्यार्थियों को मीनू के मुताबिक भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कई छात्र-छात्राओं से पढ़ाई की जानकारी लेकर के शिक्षा की गुणवत्ता की हकीकत परखी। उन्होंने निर्देश दिया कि विद्यालय के परिसर में स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाए इसमें किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
What's Your Reaction?